संभल में 'गजब' की बारात: दूल्हा एक दिन पहले ही निकला, रास्ते में कॉल आई- 'शादी आज नहीं, कल है!'
संभल। शादियों में बारात का देर से पहुंचना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि बारात एक दिन पहले निकल जाए? उत्तर प्रदेश के संभल में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुनाजिर नाम के दूल्हे की बारात पूरे धूमधाम के साथ घर से निकली, लेकिन रास्ते में पता चला कि शादी आज नहीं, बल्कि कल है।
दूल्हा घोड़े पर सवार था और बाराती बैंड-बाजे के साथ थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन कुछ किलोमीटर चलने के बाद फोन आया कि निकाह आज नहीं, बल्कि कल यानी 30 नवंबर को है। इस खबर से बारातियों में सन्नाटा छा गया।
दुल्हन पक्ष से पुष्टि के बाद बारात उल्टे पांव घर लौट आई। अगले दिन, 30 नवंबर को पूरी तैयारी के साथ बारात फिर रवाना हुई और मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार मुनाजिर का निकाह संपन्न हुआ। दुल्हन को लेकर बारात खुशी-खुशी घर वापस लौट आई।
यह मज़ेदार किस्सा धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गया और लोग इस भूल पर हंसते-हंसते ठहाके लगाते दिखे।
