बिजनौर मेडिकल अस्पताल में लापरवाही: वायरल वीडियो में मरीजों का खाना चूहों ने चट किया, डीएम ने तलब किए अधिकारी
Bijnor News: बिजनौर जिला मेडिकल अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया, जिसमें यह दिखाया गया कि मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए रखा भोजन चूहों द्वारा खाया जा रहा है। वीडियो सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।
डीएम जसजीत कौर ने वीडियो देखने पर जताई तीखी नाराज़गी
अस्पताल की लापरवाही से मरीजों में बढ़ी असुरक्षा की भावना
डीएम जसजीत कौर ने चिंता जताई कि इस तरह की घटनाएं मरीजों और उनके परिजनों में भय और असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में ऐसी लापरवाही न सिर्फ मरीजों के स्वास्थ्य के लिए जोखिम है बल्कि पूरी चिकित्सा व्यवस्था की छवि को बदनाम करती है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए कड़े निर्देश
घटना के बाद डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर, वार्ड, रसोई और स्टोर सहित हर जगह पर्याप्त सफाई और निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को दोबारा होने नहीं दिया जाएगा, अन्यथा गंभीर कार्रवाई तय है।
जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर कार्रवाई का आदेश
डीएम ने अस्पताल प्रशासन को आदेश दिया कि संबंधित कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और जहां गलती साबित हो, वहां तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की घटनाएं दोहराई जाती हैं तो कड़े विभागीय दंड लागू किए जाएंगे।
