रामपुर पुलिस की ऐतिहासिक उपलब्धि: यूपी-112 प्रोजेक्ट में लगातार 15वीं बार नंबर 1, बेहतरीन रिस्पांस टाइम ने दिलाई शीर्ष रैंक
Rampur Police: रामपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि त्वरित सेवा और बेहतर पुलिसिंग कैसी होती है। यूपी-112 परियोजना की नवंबर 2025 की रैंकिंग में रामपुर जिले ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि पुलिस के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि यह लगातार 15वीं बार है जब रामपुर शीर्ष पर रहा है। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने इस सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी।
92.14 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में बना नंबर-1 जिला
सितंबर 2024 से नवंबर 2025 तक एक भी बार रैंक नहीं टूटी
रामपुर जिले ने सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2024 और फिर जनवरी से नवंबर 2025 तक लगातार हर महीने यूपी-112 परफॉर्मेंस डैशबोर्ड में पहला स्थान बनाए रखा है। इतनी लंबी अवधि तक लगातार शीर्ष प्रदर्शन करना किसी भी जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है और यह रामपुर पुलिस के संचालन, अनुशासन और कार्यशैली का मजबूत प्रमाण है।
कई मापदंडों पर परखी जाती है यूपी-112 की रैंकिंग
यूपी-112 प्रोजेक्ट की रैंकिंग किसी एक मानक पर नहीं, बल्कि कई व्यापक मापदंडों पर आधारित होती है। इनमें पीआरवी का औसत रिस्पांस टाइम, एक्नॉलेजमेंट टाइम, इन-रूट और अराइव टाइम, पीआरवी की उपलब्धता, कॉलर फीडबैक, इवेंट क्लोजर सिस्टम, आरओआईपी एक्टिविटी, अर्ली अराइवल और विजिलेंस जांच रिपोर्ट जैसे तत्व शामिल हैं। रामपुर ने इन सभी क्षेत्रों में बेहतरीन स्कोर हासिल किया।
एसपी के निर्देशन और टीमवर्क से मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने कहा कि यह उपलब्धि टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर क्षेत्राधिकारी यूपी-112 और पीआरवी टीम तक, सभी के कुशल समन्वय ने रामपुर को लगातार शीर्ष पर बनाए रखा। उन्होंने टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा- “इसी समर्पण और निरंतरता के साथ आगे भी जनता की सेवा करते रहें।”
