जेल में बढ़ा तनाव: पत्नी-बेटे और बहन से मिलने से आजम अब्दुल्ला का इंकार, परिवार ने जेल प्रशासन पर उठाए सवाल
Azam Khan Rampur: रामपुर जिला कारागार में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने बुधवार को उस समय सबको चौंका दिया, जब उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, बहन निकहत अखलाक और बड़े बेटे अदीब आजम खां से मुलाक़ात करने से साफ इंकार कर दिया। परिजन सुबह से ही जेल में मिलने पहुंचे थे, लेकिन पिता-पुत्र ने मिलने से मना कर दिया। अचानक आए इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी है।
परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप
दो PAN कार्ड केस में सजा के बाद लगातार जारी है परेशानियां
गौरतलब है कि दो पैन कार्ड के मामले में 18 नवंबर को कोर्ट ने आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को सात-सात साल की कैद की सजा सुनाई थी। फैसले के बाद दोनों को जिला कारागार भेजा गया है। तब से लेकर अब तक कई समर्थक और परिजन उनसे मिलने की कोशिश कर चुके हैं, पर कभी किसी औपचारिकता के नाम पर, तो कभी प्रशासनिक प्रक्रिया के बहाने मुलाक़ात नहीं हो पाई। यही वजह बताई जा रही है कि बुधवार को पिता-पुत्र ने खुद मुलाक़ात से इंकार कर दिया।
प्रशासन की चुप्पी बढ़ा रही संदेह
जब परिवार ने जेल अधीक्षक से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया। इससे मामला और विवादित हो गया है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर ने भी जेल प्रशासन के खिलाफ खुलकर बयान दिया और कहा कि रवैया शुरू से ही असहयोगपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आजम खां ने परिवार को इसलिए नहीं बुलाया क्योंकि जेल प्रशासन लगातार अनुचित व्यवहार कर रहा है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि प्रशासन की इस चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
