IND vs SA 2nd ODI: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद भारत हारा दूसरा ODI, साउथ अफ्रीका ने मैच किया अपने नाम, आखिरी ओवरों में पलटा पूरा मुकाबला
रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में fans को एक ऐसा रोमांच देखने को मिला जिसने हर किसी की धड़कनें तेज कर दीं। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का विशाल स्कोर बनाया और हर किसी को लगा कि मैच भारत की मुट्ठी में है लेकिन साउथ अफ्रीका ने जवाब में जबरदस्त बल्लेबाजी की और यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ सीरीज 1–1 की बराबरी पर आ गई और अब सबकी नजरें तीसरे और आखिरी वनडे पर टिक गई हैं।
कोहली और गायकवाड़ के शतक चमके लेकिन टीम इंडिया जीत नहीं पाई
फैंस को लगा कि यह स्कोर किसी भी पिच पर विपक्षी टीम को हराने के लिए काफी है लेकिन मैच की कहानी दूसरी पारी में बदल गई।
दक्षिण अफ्रीका की जोरदार वापसी मार्कराम और ब्रीट्जके ने पलटा मैच
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्विंटन डिकॉक जल्दी आउट हो गए और भारत ने शुरुआती झटका दे दिया। लेकिन इसके बाद एडेन मार्कराम ने कप्तानी पारी खेली और 98 गेंदों में 110 रन की शानदार पारी से टीम को मैच में वापस ला दिया। उनके साथ ब्रीट्जके ने 68 रन बनाए और दोनों ने मिलकर भारत के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
डेवड ब्रेविस ने आते ही अपने अंदाज में तेज बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 54 रन जड़कर मैच को अफ्रीका की तरफ मोड़ दिया। आखिर में कोर्बिन बॉश ने 15 गेंदों में 29 रन बनाकर जीत पक्की कर दी।
भारतीय गेंदबाजी लड़खड़ाई हासिल नहीं कर पाए जरूरी विकेट
भारत की गेंदबाजी इस मैच में संघर्ष करती दिखी। प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए लेकिन काफी महंगे साबित हुए। अर्शदीप सिंह ने भी दो विकेट झटके लेकिन मार्कराम और ब्रीट्जके की साझेदारी ने मैच को भारत से दूर कर दिया। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा भी विपक्षी बल्लेबाजों को रोकने में सफल नहीं हो पाए।
तीसरा वनडे अब होगा निर्णायक दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला तय
यह हार टीम इंडिया के लिए सीख का मौका है क्योंकि इतने बड़े स्कोर को भी बचाना मुश्किल हो गया। अब सीरीज बराबरी पर है और तीसरा तथा अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा होगा। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारत अंतिम मैच में दमदार खेल दिखाएगा।
