ट्रक की जोरदार टक्कर में दो बाइक राइडर्स चाचा भतीजे की जान गई, चंद मिनटों में खुशियों की यात्रा मातम में बदली
Amroha Accident: अमरोहा जिले के गजरौला हाईवे पर बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियों को पलभर में छीन लिया। गुरुग्राम से लखीमपुर खीरी लौट रहे चाचा-भतीजे की ट्रक से टक्कर के बाद दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचना देते हुए दोनों के शव मोर्चरी भेज दिए।
चाचा-भतीजा बाइक पर लौट रहे थे लखीमपुर खीरी
मौके पर ही दम टूट गया
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दीपक और नितिन सड़क पर कई मीटर दूर जा गिरे। दोनों के शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। देखते ही देखते हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
एंबुलेंस पहुंची लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था
घटना की सूचना मिलते ही एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की मौत पहले ही हो चुकी थी। उनकी जेब में मिले मोबाइल फोनों के आधार पर पहचान की गई। पुलिस ने तत्काल परिजनों से संपर्क कर जानकारी दी और दोनों शव मोर्चरी भेज दिए।
पुलिस ने हादसे की पुष्टि की, जांच जारी
इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हादसे में लखीमपुर खीरी के दो युवकों की मौत की पुष्टि हुई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस ट्रक और उसके चालक का पता लगाने में जुटी है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
