हाथरस में SIR ड्यूटी पर लगे टीचर BLO की हार्ट अटैक से मौत: DM घर पहुंचे, पत्नी ने कहा- 'अफसरों के दिनभर फोन आते थे, बहुत टेंशन में थे'
हाथरस, यूपी। SIR ड्यूटी में लगे एक और टीचर BLO की मौत से चुनावी व्यवस्था में लगे कर्मचारियों की चुनौतियों पर चिंता बढ़ गई है। मंगलवार सुबह कमलकांत शर्मा (BLO) को अचानक हार्टअटैक आया और वह अपने घर पर ही गिर पड़े। परिवार उन्हें अलीगढ़ ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
यूपी में अब तक कुल 9 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत हुई है। इनमें 3 ने सुसाइड किया, 4 की हार्टअटैक से मौत हुई और 1 की ब्रेन हेमरेज से। इसी तरह, संभल में SIR ड्यूटी में लगे सहायक BLO अरविंद कुमार (40) की सोते-सोते मौत हुई थी।
इस बीच गोंडा की महिला BLO आरती देवी और नीलम मिश्रा को समय से पहले SIR ड्यूटी पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। दोनों ने 2 महीने के बच्चे को गोद में लेकर अपने बूथ पर काम पूरा किया। बूढ़ादेवर गांव के प्राथमिक स्कूल बूथ पर तैनात शिक्षामित्र आरती ने बताया कि 12-13 दिन में उन्होंने 781 वोट दर्ज किए, घर-घर जाकर फॉर्म बांटे और कैंप लगाकर फॉर्म भरवाए।
इस घटनाक्रम से साफ है कि चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों पर भारी दबाव और तनाव लगातार उनकी सेहत पर असर डाल रहा है।
