सीएम योगी का बड़ा दावा – विपक्ष नहीं चाहता ‘विकसित भारत मिशन’ हो सफल!
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण 2025 (VBG-RGM) को लेकर बड़ी बात कही।
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष इस अधिनियम पर सवाल इसलिए उठा रहा है क्योंकि वे अपने ही कारनामों का बचाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के नाम पर पहले की सरकारों ने गरीबों के हक के संसाधनों पर डाका डाला था, लेकिन अब इस संशोधित योजना से हर ग्रामवासी को सशक्त बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की सबसे आधारभूत इकाई — गांव और गरीब वर्ग — को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि यह अधिनियम सिर्फ कागज़ पर नहीं, बल्कि विकसित भारत की अवधारणा को साकार करने वाला मील का पत्थर बनेगा।
मुख्यमंत्री ने विपक्षी गठबंधन INDI Alliance पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग लंबे समय तक देश के संसाधनों को लूटते रहे, गरीबों को पलायन और बेरोजगारी की ओर धकेलते रहे — वही आज इस कानून पर सवाल उठा रहे हैं। उन्हें देशहित नहीं, अपनी राजनीतिक जमीन की चिंता है।”
योगी ने कहा कि NDA सरकार का उद्देश्य गरीब, किसान और मज़दूर वर्ग को सशक्त बनाना है, ताकि देश हर स्तर पर आत्मनिर्भर और विकसित बन सके।
