जौनपुर में मुस्लिम गर्भवती महिला से कहा गया ‘मुसलमान हो, इलाज नहीं करेंगे’—धर्म के आधार पर इलाज से इनकार का आरोप

घटना बीते मंगलवार रात की बताई जा रही है।बीरीबारी गांव की शमा परवीन, पत्नी मोहम्मद अरमान, को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। परिजन घबराकर उन्हें जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे —उम्मीद थी कि यहां दर्द कम होगा, जान बच जाएगी…लेकिन हुआ इसके ठीक उलट।
परिजनों के अनुसार, महिला को भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन कई घंटे तक कोई डॉक्टर देखने नहीं आया। शमा परवीन दर्द से कराहती रहीं, बेड पर तड़पती रहीं…और स्टाफ तमाशा देखता रहा। फिर जब आखिरकार ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पहुंचीं, तो उनका कथित बयान सुन परिजन सन्न रह गए।
आरोप है कि डॉक्टर ने कहा तुम मुसलमान हो, हम इलाज नहीं करेंगे।” शमा परवीन के परिवार का कहना है कि उन्होंने डॉक्टर से बार-बार मदद मांगी, लेकिन धर्म देखकर इलाज से इनकार करना उनके लिए असहनीय था।
अब इस पूरे मामले ने प्रशासन को हिला दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
जौनपुर के सीएमओ ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित की गई है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।”