मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली, टीईटी अनिवार्यता और निजीकरण विरोधी महारैली की तैयारी

Moradabad News: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी 25 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली टीईटी अनिवार्यता, एनपीएस-यूपीएस और निजीकरण विरोधी महारैली को सफल बनाने हेतु मुरादाबाद जिला चिकित्सालय में मंडलीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार ने की और जिला महामंत्री हेमन्त चौधरी व जिला संगठन मंत्री निश्चल भटनागर ने संचालन किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया आंदोलन का संदेश
महारैली में उठेंगे महत्वपूर्ण मुद्दे
महारैली में पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ-साथ टीईटी परीक्षा और निजीकरण अनिवार्यता के विरोध के मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए जाएंगे। मंडलाध्यक्ष रजनीश कुमार और मंडल मंत्री शिव शंकर यादव ने सभी से आह्वान किया कि समय संगठित होकर संघर्ष का है। उन्होंने कहा कि यदि संगठित होकर संघर्ष करेंगे तो शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
मंडलीय नेताओं ने कार्यक्रम का समर्थन किया
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, राजकीय नर्स संघ की जिलाध्यक्ष पूनम मेंसी और जिला मंत्री प्रतिमा शर्मा ने आगामी महारैली के सभी कार्यक्रमों को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। मुरादाबाद जिलाध्यक्ष मोहम्मद अफजल और जिला महामंत्री हेमन्त चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मुरादाबाद से बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी दिल्ली में भाग लेंगे।
पेंशन बहाली का आंदोलन रहेगा जारी
बैठक में सभी ने यह संकल्प लिया कि पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसके लिए संगठित संघर्ष आवश्यक है।
बैठक में उपस्थित अन्य वरिष्ठ सदस्य
बैठक में मंडलीय हाईवे परीक्षण मोहम्मद उमर, संभल जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव, बिजनौर जिला अध्यक्ष मिलित गहलोत, अमरोहा महिला विंग जिला अध्यक्ष पूनम रानी शर्मा, जिला महामंत्री राधेश्याम, रामपुर जिला अध्यक्ष दिगपाल सिंह, जिला महामंत्री रामप्रवेश यादव, मुरादाबाद राजकीय नर्स संघ की जिला अध्यक्ष पूनम मैसी, मंत्री प्रतिमा शर्मा, जिला संरक्षक अमित कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, सिकंदर खान, विपिन कुमार, रितेश चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।