संभल में 'खटोला डांस' बना मुसीबत, वायरल रील के चलते 5 युवक पहुंचे हवालात

संभल। सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में कुछ युवकों ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी। संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र में 'खटोला डांस' करते हुए सड़क पर रील बनाना पांच युवकों को जेल की सलाखों के पीछे ले गया।
पुलिस के मुताबिक, वीडियो पुराना है लेकिन कानून का उल्लंघन स्पष्ट था। बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर उत्पात मचाने और यातायात में बाधा डालने के आरोप में पाँच युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अब वही 'खटोला' जो कभी डांस का मंच था, पुलिस थाने के भीतर एक साधारण सी बेंच बन चुका है। युवकों के चेहरे से गायब है रील्स वाला जोश और थाने की दीवारें दे रही हैं उन्हें कानून का गहरा पाठ।
सवाल उठता है:
क्या सोशल मीडिया पर फेमस होने की लालसा अब कानून और व्यवस्था के लिए खतरा बनती जा रही है? यह घटना निश्चित तौर पर समाज और युवाओं के लिए एक चेतावनी है कि वायरल कंटेंट के नाम पर कानून को ताक पर रखना भारी पड़ सकता है।