शाहजहांपुर: 'बर्थडे' के नाम पर बुक लॉन में हो रहा था हिंदु लडकी का 'वलीमा', पुलिस ने बीच में रुकवाया कार्यक्रम
शाहजहांपुर। जिले में हिंदू युवती और मुस्लिम युवक के मैरिज रिसेप्शन (वलीमा) को पुलिस ने रुकवा दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। मामला चौक कोतवाली क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि युवक के पिता ने करीब 15 दिन पहले मोहल्ला मेहमान शाह स्थित एक मैरिज लॉन दुल्हन का जन्मदिन बताकर बुक कराया था। हालांकि, जो निमंत्रण पत्र छपवाए गए थे, वे वलीमा के थे। कार्ड में लड़की का हिंदू नाम था, लेकिन सरनेम अंसारी लिखा गया था।
रविवार शाम मैरिज लॉन में वलीमा की तैयारियां चल रही थीं। मेहमानों के लिए खाना बन रहा था, टेबल-कुर्सियां लग चुकी थीं और सजावट का काम जारी था। इसी दौरान शाम करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली। चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने मैरिज लॉन में पहुंचकर तैयारियां रुकवा दीं और युवक के पिता से पूछताछ की। पहले जन्मदिन का कार्यक्रम बताया गया, लेकिन सख्ती करने पर वलीमा की बात स्वीकार की गई।
पुलिस ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम न करने के निर्देश दिए और आयोजन बंद करा दिया। पुलिस की कार्रवाई की खबर मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी मैरिज लॉन पहुंच गए। लॉन बंद मिलने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और कुछ लोगों ने दीवार फांदकर अंदर जाने की कोशिश भी की। बाद में सभी कार्यकर्ता चौक कोतवाली पहुंच गए और वहां घेराव कर नारेबाजी की।
हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी राजेश अवस्थी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक हिंदू युवती का वलीमा कराया जा रहा है। प्रशासन से शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यक्रम रुकवाया। उन्होंने दोनों परिवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की और चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा।
वहीं, चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम रुकवा दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मोहल्ला मेहमान शाह और आसपास के इलाकों में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लगातार गश्त की जा रही है।
