विधानसभा सत्र से पहले सपा का बड़ा मंथन! अखिलेश यादव ने विधायकों को दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने सियासी रणनीति तैयार कर ली है। पार्टी मुख्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में विधायकों की अहम बैठक हुई।
बैठक के बाद सपा के डिप्टी चीफ व्हिप आर.के. वर्मा ने कहा—
"हमारा फोकस किसानों की आय बढ़ाने, मजदूरों की मजदूरी और रोजगार के अवसर सुधारने पर है। सरकार इन जनमुद्दों से बचने के लिए सत्र केवल कुछ दिनों के लिए बुला रही है।"
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भी कहा "आगामी विधानसभा सत्र सिर्फ तीन दिन (22, 23 और 24 दिसंबर) का रखा गया है। हमने मांग की थी कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए, लेकिन सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया। जनता की गंभीर समस्याओं पर पर्याप्त चर्चा का समय नहीं दिया जा रहा।"
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव ने विधायकों से कहा है कि वे पूरी तैयारी के साथ सदन में उतरें और सरकार को जनविरोधी नीतियों के लिए जवाबदेह बनाएं।
देखें पूरा वीडियो...
