UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, सियासी संग्राम के संकेत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है।
सत्र की शुरुआत के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार टकराव के संकेत साफ नजर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग मुद्दों पर विरोध की पूरी तैयारी कर ली है।
जाहिद बेग अपने साथ AQI के आंकड़े, ऑक्सीजन सिलेंडर और कफ सिरप की एक शीशी लेकर विधानसभा पहुंचे। उनका कहना है कि प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण और कफ सिरप की तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार जवाब देने से बच रही है।
विधानसभा परिसर में जाहिद बेग का यह प्रदर्शन चर्चा का विषय बना रहा और विपक्ष ने इसे सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध बताया।
हालांकि, शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में विधायी कामकाज नहीं हो पाएगा।
आज सदन में सपा विधायक स्वर्गीय सुधाकर सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित की जाएगी।
दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देने के बाद आज की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।
कुल मिलाकर, शीतकालीन सत्र की शुरुआत भले ही शोकसभा से हो रही हो, लेकिन आने वाले दिनों में विधानसभा में सियासी घमासान तय माना जा रहा है।
देखें पूरा वीडियो...
