‘वोटर अधिकार यात्रा’ मंच से पीएम पर अपशब्द निंदनीय: बेबी रानी मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कड़ी निंदा की।
बेबी रानी मौर्य ने कहा कि 28 अगस्त को राहुल गांधी के मंच से जो अभद्रता की गई, उसने हर मां का दिल दुखाया है। इसके बावजूद न तो राहुल गांधी ने, न तेजस्वी यादव ने और न ही विपक्षी गठबंधन के अन्य नेताओं ने अब तक माफी मांगी। इतना ही नहीं, मंच के आयोजकों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह विपक्ष की संकीर्ण और ओछी मानसिकता को दर्शाता है। मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को यह स्वीकार नहीं है कि एक गरीब मां का बेटा आज देश का प्रधानमंत्री बना है और जनता ने उसे अपने दिल में जगह दी है। प्रधानमंत्री मोदी की माता जी ने संघर्ष और परिश्रम की पराकाष्ठा कर गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत किया और ऐसे पुण्यात्मा के लिए सार्वजनिक मंच से अपशब्द कहना भारत की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है।
मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं ने भाषायी गरिमा को तिलांजलि देकर राजनीतिक संवाद की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। इसका असर इनके कार्यकर्ताओं पर भी पड़ा है, जो नेताओं की भाषा से प्रभावित होकर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने लगे हैं। कांग्रेस पार्टी अपने पुराने चाल-चरित्र की ओर लौट आई है, जिसने हमेशा भारतीय राजनीति में कटुता और विष घोलने का काम किया है। बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह प्रकरण दर्शाता है कि कांग्रेस और आरजेडी किस तरह देश की संस्कृति और मातृशक्ति का अपमान कर रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस कुकृत्य को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस-आरजेडी को इसका जवाब देगी।