कन्नौज: जेल से फरार डंपी उर्फ शिवा पुलिस मुठभेड़ में घायल..बांये पैर में गोली लगी
कन्नौज। बीते 05 जनवरी को जिला कारागार कन्नौज से फरार अभियुक्त डंपी उर्फ शिवा को रविवार सुबह को थाना गुरसहायगंज क्षेत्रान्तर्गत मुरादगंज क्रॉसिंग से तिर्वा रोड पर जाने वाले रास्ते पर तारा बगिया के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के बांये पैर में गोली लगी है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल कन्नौज भेजा गया है।एसपी विनोद कुमार ने बताया कि कन्नौज की जिला जेल से फरार कैदी डंपी उर्फ शिवा पुत्र भजनलाल निवासी मलगवा थाना ठठिया को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज क्रॉसिंग से पुलिस ने पकड़ लिया। वह गुरसहायगंज में तिर्वा रोड पर जाने वाले रास्ते पर तारा बगिया के पास देखा गया था।
पुलिस ने उसे घेर कर टोका तो उसने फायर कर दिया। जवाब में फायरिंग करने पर गोली उसके बाएं पैर में लग गई। घायल डम्पी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।उन्होंने आगे बताया कि 5 जनवरी की रात अनौगी स्थित जिला जेल से दो बंदी फरार हो गए थे। जिसमें से एक डंपी और दूसरा तालग्राम थाना क्षेत्र के हजारीपुरवा गांव का रहने वाला अंकित है। अंकित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित है।
डंपी के कब्जे से तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। जेल से भागे एक अन्य कैदी अंकित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
