मेरठ में नाथूराम गोडसे और नाना आप्टे का 76वां बलिदान दिवस मनाया गया
मेरठ। शारदा रोड स्थित अमर हुतात्मा नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम पर हिन्दू महासभा के नेता नाथूराम गोडसे एवं नाना आप्टे जी का 76 वां बलिदान दिवस पंडित अशोक शर्मा के सानिध्य में मनाया गया। कार्यालय परिसर में स्थापित नेताओं की प्रतिमाओं को तिलक कर पुष्पमाला अर्पण कर हवन पूजा अनुष्ठान गायत्री मंत्र का जाप कर महामृत्युंजय मंत्र का जाप उनको याद किया गया। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से नाथूराम गोडसे एवं नाना आप्टे के परिवार के लोगों ने महाराष्ट्र स्तिथि पुणे से मेरठ के कार्यक्रम को संबोधित किया। जल्द मेरठ स्थित नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम पर आने का भरोसा दिया। इस मौके पर नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम की ओर से एक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।
कैलेंडर आम जनमानस की बीच वितरित कर समस्त हिंदू समाज को जोड़ने का कार्य किया गया। संस्थापक पंडित अशोक शर्मा जी ने घोषणा करी की बहुत जल्द एक मांग पत्र भारत के गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर डाक द्वारा भेजा जायेगा। जिसमें मुख्य मांग यह की जायेगी कि नाथूराम गोडसे की अंतिम इच्छा पूर्ण नहीं की गई है। नाथूराम गोडसे जी की अंतिम इच्छा थी कि उनकी अस्थियों का विसर्जन सिंधु नदी में होना चाहिए जो आजकल पाकिस्तान में स्थापित है। पत्र के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह से यहीं मांग की जायेगी कि नेता जी की अस्थियों को सिंधु नदी के जल प्रवाहित करने के लिए सिंधु नदी को अपने अधीन करके उसमें नाथूराम गोडसे की अस्थियों का विसर्जन करवाए।
कार्यालय पर कार्यक्रम के समय थाना ब्रह्मपुरी मेरठ के पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से यह लोग मौजूद रहे पंडित अशोक शर्मा,आचार्य मदन, श्री महंत पतंगानाथ,अभिषेक अग्रवाल,भरत राजपूत,भूपेंद्र शर्मा (माधुरीभवन) मोहितअत्री, दीपक शर्मा राहुल गुप्ता यशअग्रवाल अमित राणा चिंकू जैन अरविंद शर्मा गौपाल सावन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
