राजस्थान में डार्कनेट की ‘ड्रग फैक्ट्री’ का भंडाफोड़: खेत में हाई-टेक एमडी लैब चलाने वाला गैंग गिरफ्तार
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित धनत्राई गांव के एक खेत में तैयार की जा रही एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स लैब का पर्दाफाश हुआ है। राजस्थान पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त छापेमारी कर इस अवैध लैब को पकड़ा और भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया। बरामद केमिकल से लगभग एक क्विंटल मेफेड्रोन तैयार किया जा सकता था, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये बताई गई है।
डार्कनेट से सीखी ड्रग बनाने की तकनीक
संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई: सैकड़ों किलो केमिकल बरामद
पुलिस और एनसीबी की टीम ने छापा मारकर लैब से भारी मात्रा में केमिकल, उपकरण और ड्रग बनाने का सामान जब्त किया। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि इसी लैब में पहले भी करीब 8 किलो मेफेड्रोन तैयार किया जा चुका था।
लैब संचालक वालाराम और उसके साथियों की गिरफ्तारी
लैब संचालक वालाराम, जो जालौर जिले का निवासी है, और उसके साथी भूराराम सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनसीबी और पुलिस ने गांधीनगर स्थित नेशनल फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की टीम को भी मौके पर बुलाया।
अब जुड़ा बड़ा नेटवर्क बेनकाब
जांच से पता चला कि लैब संचालक वालाराम गुजरात के अंकलेश्वर से केमिकल और उपकरण खरीदता था। उसे यह सामग्री उपलब्ध करवाने वाला अजीत पटेल एक पुराने मामले में पहले से ही रिमांड पर है। अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है।
