दिल्ली बम ब्लास्ट पर कांग्रेस का हमला तेज: अजय राय बोले- ‘सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल’, पीड़ित परिवारों के लिए बढ़ी आर्थिक मदद की मांग
Amroha News: दिल्ली बम ब्लास्ट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार को पूरी तरह विफल बताया है। उन्होंने कहा कि दस घंटे तक आतंकियों की कार दिल्ली की सड़कों पर घूमती रही, लेकिन न कहीं चेकिंग हुई और न ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय दिखाई दीं। राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
लोकेश अग्रवाल के घर पहुंचकर दी सांत्वना
पीड़ित परिवारों के लिए बड़ी आर्थिक सहायता की मांग
अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार को तुरंत पीड़ित परिवारों को अधिकतम आर्थिक सहायता देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वह श्रावस्ती में दिनेश मिश्रा, शामली में नौमान और मोहसिन के परिवारों से मिल चुके हैं। सभी परिवार शोक में डूबे हैं और सरकार की ओर से उचित सहयोग की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
राजनीतिक प्रश्नों से किया किनारा, दुख में परिवारों के साथ
बिहार चुनाव परिणाम पर सवाल पूछे जाने पर राय ने कहा कि वह इस समय केवल पीड़ित परिवारों के साथ दुख बांटने आए हैं, इसलिए राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और सरकार को तुरंत संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
अशोक गुर्जर के परिवार से मिलकर जताया दुख
पीड़ित परिवारों से मुलाकात के क्रम में अजय राय मंगरौला गांव भी पहुंचे, जहां ब्लास्ट में मारे गए अशोक गुर्जर के घर उन्होंने जाकर परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने अशोक की पत्नी सुमन देवी, मां सोमवती और भाई सुभाष से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
कई नेता भी रहे मौजूद
मुलाकात के दौरान पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली, जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष तारिक मुहम्मद खां, चौधरी सुखराज सिंह, सचिन चौधरी, इरफान सैफी और जयपाल सिंह जाटव सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
