मानवता शर्मसार: चोरी के शक में नाबालिग को पेड़ से बांधकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
बुलंदशहर। बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। नेहरूपुर चुंगी इलाके में चोरी के शक में एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
स्थानीय लोगों के आरोप के अनुसार, राष्ट्रीय बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने चोरी का आरोप लगाते हुए बच्चे को पकड़ा और उसे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। वायरल वीडियो में बच्चा डर के मारे रोता और छोड़ देने की गुहार लगाता दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चे को मुक्त कराया
घटना की जानकारी मिलते ही बुलंदशहर पुलिस तत्काल एक्शन में आई। थाना खुर्जा नगर क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति द्वारा चोरी का शक होने पर एक बच्चे को पेड़ से बाँधने की सूचना पर, पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर बच्चे को बंधन मुक्त कराया गया।
पुलिस ने बच्चे को छुड़ाकर सुरक्षित स्थान पर ले गई और उसे बाँधने और पीटने वाले आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि "नाबालिग के साथ इस प्रकार की हरकत कानूनन अपराध है। चाहे चोरी का आरोप हो या कोई भी शक, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है।"
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित बच्चे के परिवार से भी पुलिस ने संपर्क कर बयान दर्ज किए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, जबकि प्रशासन ने घटना पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
