योगी सरकार में एक और वरिष्ठ IAS अधिकारी ने लिया VRS, 7 और आईएएस हाल ही में ले चुके है वीआरएस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और 1995 बैच के काबिल अफसर आमोद कुमार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary Retirement Scheme - VRS) ले लिया है। उनके इस संबंध में किए गए आवेदन को नियुक्ति विभाग ने स्वीकार कर लिया है। आमोद कुमार का VRS 25 नवंबर से प्रभावी माना जाएगा। उनका रिटायरमेंट वर्ष 2031 में होना था, लेकिन उन्होंने निर्धारित अवधि से लगभग 6 साल पहले ही सेवा से मुक्ति ले ली है।
VRS लेने का कारण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमोद कुमार ने VRS लेने के लिए 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला दिया है। हालांकि, उनके अचानक सेवा छोड़ने के निर्णय से प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है और कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। मुख्यमंत्री से VRS की स्वीकृति मिलने के बाद नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है और इसकी सूचना केंद्र सरकार के डीओपीटी (Department of Personnel and Training) को भी दी जाएगी।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी
आमोद कुमार 6 दिसंबर 2021 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। हाल ही में उन्होंने अपनी प्रतिनियुक्ति समाप्त कराकर 13 नवंबर को प्रदेश में अपनी जॉइनिंग दी थी और तुरंत बाद ही VRS के लिए आवेदन पत्र सौंप दिया था। पारिवारिक कारणों के चलते ही उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस अपने कैडर में लौटने का अनुरोध किया था।
आमोद कुमार का महत्वपूर्ण कार्यकाल
आईएएस आमोद कुमार का यूपी की राजनीति और प्रशासन में लंबा और महत्वपूर्ण कार्यकाल रहा है। वह अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री के सचिव जैसे अहम पद पर तैनात रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएं दी हैं, जिनमें शामिल हैं:
-
प्रमुख सचिव, योजना विभाग एवं सामान्य प्रशासन
-
राजस्व परिषद के सदस्य (न्यायिक)
-
सीतापुर और फैजाबाद (अयोध्या) के जिलाधिकारी
VRS लेने वाले अन्य आईएएस अधिकारी
आमोद कुमार हाल के वर्षों में VRS लेने वाले 7 वें आईएएस अधिकारी हैं, जिसने उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में चर्चाओं को जन्म दिया है। उनसे पहले भी प्रदेश के कई अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं, जिनमें शामिल हैं:
-
रेणुका कुमार (1987 बैच)
-
जूथिका पाटणकर (1988 बैच)
-
विकास गोठलवाल 2003 बैच
-
रिग्जिन सैम्फिल (2003 बैच)
- श्रीनिवासुलु 2005 बैच
- रेणुका कुमार 1987 बैच
- विद्याभूषण 2008 बैच
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
