रोहतक की लेडी डॉक्टर से जम्मू कश्मीर में पूछताछ: आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार आदिल के बारे में जानने हॉस्टल पहुंची इंटेलिजेंस
जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में तैनात हरियाणा की डॉक्टर प्रियंका शर्मा अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। उन्हें दक्षिण कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
डॉ. प्रियंका शर्मा हरियाणा के रोहतक की निवासी हैं और वर्तमान में जीएमसी अनंतनाग में सीनियर डॉक्टर के रूप में कार्यरत थीं। उन्हें अनंतनाग के मलकनाग इलाके में उनके किराए के आवास से हिरासत में लिया गया।
उनका नाम उस पूर्व जीएमसी अनंतनाग स्टाफकर्मी अदील की गिरफ्तारी के बाद सामने आया। अदील कथित तौर पर इस आतंकी मॉड्यूल को लॉजिस्टिक या वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा था। कॉल डिटेल रिकार्ड (CDR) की जांच ने पुलिस को सीधे डॉ. शर्मा के हॉस्टल और आवास तक पहुंचा दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इंटेलिजेंस टीम प्रियंका शर्मा से आदिल और उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी लेने के लिए उनके हॉस्टल पहुंची थी।
पुलिस ने उनके परिसर से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि जांच अभी जारी है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी सबूतों का विश्लेषण किया जाएगा।
