फिरोजपुर में RSS कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले में बुधवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें आरएसएस के 40 वर्षीय नवीन अरोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवारा वाला मोहल्ला के पास तब हुई जब नवीन घर लौट रहे थे। हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में भारी दहशत फैल गई है और परिवार तथा स्थानीय व्यापारियों में रोष देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, नवीन अरोड़ा का परिवार आरएसएस से जुड़ा रहा है। उनके स्वर्गीय दादा दीना नाथ फिरोजपुर सिटी के RSS प्रमुख रह चुके थे, और नवीन व उनके पिता भी संगठन से जुड़े थे। व्यापार मंडल के प्रधान अश्वनी मेहता ने इस घटना को बेहद चौंकाने वाला बताया और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।
एसएसपी भूपिंदर सिंह ने कहा कि हमलावरों की धर-पकड़ के लिए कई टीमें काम कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
