नोएडा। नोएडा में रहने वाले दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते अपने-अपने घरों पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मरने वालों में एक डॉक्टर की पत्नी भी शामिल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस का कहना है कि मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा।
थाना सेक्टर- 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बिशनपुर गांव में रहने वाला सूरज उम्र 19 वर्ष पुत्र लाल सिंह ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि उसके परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरा। मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा है। पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हरौला गांव में रहने वाली मेहरूनिशा पत्नी डॉक्टर शाह आलम उम्र 40 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने महिला को फंदे से उतार कर नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार महिला कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। उसका उपचार चल रहा था। पति हरौला में एक क्लीनिक चलाता हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा।