नोएडा। दिल्ली-एनसीआर के जनपदों में ग्रैडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के विभिन्न नियम लागू है। इसके बावजूद नोएडा शहर में कई जगह कूड़ा जलाया रहा है। इस बात की जानकारी मिलने पर शनिवार को नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने घटना स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में प्राधिकरण अधिकारियों को अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड (एपीएमएल) का कचरे से भरा वैग व जलता हुआ कूड़ा मिला। एपीएमएल द्वारा नियमों की अनदेखी करने पर प्राधिकरण अधिकारियों ने एक लाख रुपए का आर्थिक दण्ड लगा दिया।
जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया जाता है। नोएडा शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा अनेकों प्रयासों के साथ जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया जा रहा है और नियमों का पालन न करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में शनिवार को जन सवास्थ्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह एवं परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-।) गौरव बंसल के नेतृत्व में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर-54 एमपी-2 रोड ए-8 के सामने वाले रोड पर पड़े कचरे में एपीएमएल (अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड) के बैग्स में कूड़ा भरा हुआ मिला। प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा इन बैग्स को टैªस करने पर उक्त कंपनी सेक्टर-60, बी-23 में पायी गयी।
वहां जाकर प्राधिकरण अधिकारियों को जानकारी मिली कि कंपनी द्वारा ग्रैप के नियमों का उल्लंघन करते हुए कचरे को मुख्य सड़क पर ही जलाया जा रहा है एवं कचरे को सड़क पर फेंका जा रहा है। इस विषय पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एवं ग्रैप के नियमों का अनुपालन न करने के कारण एपीएमएल (अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड) पर एक लाख रूपये का आर्थिक दण्ड लगाया गया। इसके साथ ही एपीएमएल को सख्त निर्देश दिए गए कि ई-अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 एवं ग्रैप के नियमों का पूर्ण तरीके से पालन किया जाए। अन्यथा नियमों की अवहेलना करने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।