बाल दिवस पर ‘लायंस क्लब मुजफ्फरनगर कात्यायनी’ द्वारा भव्य कार्निवल का आयोजन
मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर कात्यायनी की महिला सदस्यों ने बाल दिवस के अवसर पर आवास विकास कॉलोनी स्थित शकुंतलम मंदिर में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए एक सुंदर कार्निवल का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इसके पश्चात बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक व ज्ञानवर्धक खेलों का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. चौहान ने कहा कि “इस पवित्र स्थल पर बच्चों को शिक्षा प्रदान करना अत्यंत सराहनीय कार्य है। ये बच्चे ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं।”
लायंस क्लब इंटरनेशनल की जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन रीना अग्रवाल ने बताया कि “लायंस क्लब मुजफ्फरनगर कात्यायनी और लायंस क्लब उन्नति समाज सेवा के अनेक कार्य करते हुए अपने सभी त्योहार भी उत्साहपूर्वक मनाते हैं।”
कार्यक्रम में कात्यायनी क्लब की सभी सदस्य ममता चौहान, शोभिका गोयल, शैली गोयल, नीरा अग्रवाल, रीता अग्रवाल, नेहा मित्तल, ऋतिका अग्रवाल, ममता अग्रवाल, अर्चना जैन, नेहा गर्ग, वंदना मित्तल, प्रतिभा बंसल, प्रगति गोयल, मनीष बंसल, अमित मित्तल, नितिन गोयल, दिनेश गर्ग, रुचि अग्रवाल, यशिका तायल और अमृता महेश्वरी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीए अजय अग्रवाल और अपूर्वा अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
