मुज़फ्फरनगर में तहसील में लेखपालों का धरना, 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा
मुज़फ्फरनगर। सदर तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान लेखपालों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (राजस्व) गजेंद्र कुमार सिंह को सौंपा।
लेखपालों की प्रमुख मांगों में प्रारंभिक वेतनमान में सुधार, पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि, एसीपी (ACP) विसंगतियों का निवारण, भत्तों में वृद्धि, पदनाम परिवर्तन, अंतर मंडलीय स्थानांतरण की सुविधा, पेंशन विसंगतियों का समाधान और जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण, भूमि के टुकड़ों में विक्रय वृद्धि आदि कारणों से बढ़ते भूमि विवादों के दृष्टिगत लेखपालों के पदों में वृद्धि, कार्यालय और राजस्व सहायिका तथा राजस्व पुलिस चौकी की व्यवस्था शामिल है।
शियानंद ने कहा कि ये मांगें लेखपालों के कार्यकुशलता और विभागीय सुधार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
