लिसाड़ (मुजफ्फरनगर)। गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक के आवास पर एक महत्वपूर्ण पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 16–17 नवंबर को सोरम में होने वाली सर्वखाप पंचायत में शामिल होने या न होने पर विचार-विमर्श किया गया।
पंचायत में वक्ताओं ने सर्वखाप पंचायत की तैयारी एवं निर्णय प्रक्रिया पर गंभीर आपत्तियाँ जताते हुए इसे सर्वखाप संविधान के विरुद्ध बताया। बैठक में सोरम पंचायत के बहिष्कार का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बाबा राजेंद्र सिंह मलिक बोले—निमंत्रण का मुद्दा नहीं, सर्वखाप संविधान की अवहेलना चिंता का विषय
चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि सर्वखाप पंचायत में शामिल न होने का निर्णय निमंत्रण न मिलने का परिणाम नहीं, बल्कि सर्वखाप व्यवस्था और संविधान की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाए जाने के कारण लिया गया है।
बालियान खाप पर गंभीर आरोप—“शब्द वापस लें, अन्यथा अगली पंचायत में निंदा प्रस्ताव”
गठवाला खाप के वरिष्ठ सदस्य बाबा श्याम सिंह ने कहा कि बालियान खाप के चौधरी के बयान से गठवाला खाप का अपमान हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चौधरी अपने शब्द वापस नहीं लेते, तो आगामी पंचायत में निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा।
“सर्वखाप मंत्री का आचरण खाप मंत्री जैसा”—गठवाला खाप की कड़ी प्रतिक्रिया
बाबा ईश्वर सिंह ने कहा कि सर्वखाप मंत्री सुभाष का व्यवहार एक खाप मंत्री जैसा है, जबकि सर्वखाप पद की गरिमा अलग होती है। उन्होंने कहा कि यदि गठवाला खाप द्वारा भेजा गया पत्र तर्कसंगत नहीं था, तो मंत्री सुभाष इसे सार्वजनिक रूप से जारी करें, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
एकमत से चार प्रस्ताव पारित, बहिष्कार का कड़ा रुख
पंचायत में चार प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें सर्वखाप सोरम पंचायत का बहिष्कार भी शामिल है। यह भी निर्णय लिया गया कि यदि गठवाला खाप का कोई सदस्य इस निर्णय का उल्लंघन करता है या अनावश्यक बयानबाज़ी करता है, तो 15 दिसंबर को होने वाली पंचायत में उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पारित प्रस्ताव
1. गठवाला खाप सोरम में आयोजित सर्वखाप पंचायत में भाग नहीं लेगी, क्योंकि आयोजन सर्वखाप संविधान के विरुद्ध है।
2. पंचायत के निर्णय का उल्लंघन करने वालों पर 15 दिसंबर की पंचायत में कड़ा फैसला लिया जाएगा।
3. बालियान खाप चौधरी के अपमानजनक शब्द वापिस न लेने पर गठवाला खाप आगामी पंचायत में निंदा प्रस्ताव पारित करेगी।
4. हर माह की 15 तारीख को लिसाड़ में बाबा राजेंद्र सिंह मलिक के आवास पर नियमित मासिक पंचायत आयोजित की जाएगी।
पंचायत को बाबा श्याम सिंह, बाबा ईश्वर सिंह, विनोद मलिक, जयपाल सिंह, दुष्यंत मलिक, कालेंद्र मलिक, वीर नारायण सिंह, कृष्णपाल प्रधान, हरवीर मास्टर, विकास मलिक सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
बैठक में रविंद्र आर्य, मोहित मलिक, दुष्यंत सिंह, प्रवीण पंवार, वीरपाल मलिक, जयवीर कुड़ाना, सुधार प्रधान, ऋषिपाल विश्वकर्मा, सुरेंद्र सिंह, अजयवीर सिंह, अनिरुद्ध मलिक, राजकुमार, उपेंद्र बॉबी, राकेश मलिक, गौतम मलिक, गौरव मलिक, नरेशपाल पिन्ना सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
अध्यक्षता व संचालन
पंचायत की अध्यक्षता सतपाल पंडित ने की तथा संचालन धर्मेंद्र मलिक द्वारा किया गया।