मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने भैंस को मारी टक्कर, मौके पर मौत, डेढ़ लाख का नुकसान
मुज़फ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित हुंडई शोरूम के सामने एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने खेत से चुगकर वापस जा रही एक भैंस और उसके बछड़े को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बछड़ा टक्कर लगने से घायल हो गया।
पशुपालक ने बताया 120 की स्पीड
पीड़ित पशुपालक आकिब ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी भैंस चरकर वापस आ रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 120 की स्पीड से आ रहे रोडवेज बस चालक ने भैंस को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आकिब ने बताया कि उनकी भैंस की कीमत कम से कम डेढ़ लाख रुपये थी। साथ ही, उसके बछड़े को भी टक्कर लगी है और वह भी मरने की हालत में है।
बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पीड़ित पशुपालक ने आरोपी रोडवेज बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
