मुज़फ्फरनगर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, प्रधान सहित पांच गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर- सिखेड़ा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुँची और संघर्ष कर रहे दोनों पक्षों के पाँच लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र शर्मा ने बताया कि जमीनी विवाद से उत्पन्न तनाव के चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
