संभल में भूमि विवाद ने ली युवक की जान: 12 नामजद, 20 अज्ञात पर केस; हाईवे जाम व 14 आरोपी जेल भेजे गए
Sambhal News: संभल जिले में भूमि विवाद के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक की मौत के बाद पुलिस ने 12 नामजद और 15–20 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। युवक ने अलीगढ़ के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने जुनावई थाने के बाहर शव रखकर मेरठ–बदायूं हाईवे करीब 40 मिनट तक जाम कर दिया।
हाईवे जाम के बाद आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार
दो गांवों के बीच शुक्रवार शाम भड़की थी हिंसा
घटना बीते शुक्रवार शाम 7:30 बजे साधुमणि गंगा घाट के आगे खादर इलाके में हुई। गांव खिरकबारी टप्पा वैश्य और संतनगर के ग्रामीणों के बीच खेत की जुताई को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान 19 वर्षीय दानवीर पुत्र चरण सिंह को गंभीर चोटें आईं। उसकी शादी मात्र एक साल पहले हुई थी।
झगड़ा 7 नवंबर को जुताई को लेकर शुरू हुआ था
जमीन जोतने को लेकर 7 नवंबर को दानवीर और अंतराम के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद का विस्तार शुक्रवार की मारपीट में देखने को मिला। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
मृतक के भाई की तहरीर पर 27 से अधिक लोगों पर केस
दानवीर के भाई अमरपाल की शिकायत पर 12 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। आरोपी तीन गांवों-रामनगर टप्पा वैश्य, खिरकबारी टप्पा वैश्य और संतनगर-से जुड़े हैं।
पुलिस कहती है-17 नामजद थे
पुलिस ने बताया कि पहले दर्ज मामले में 17 नामजद और 14 अज्ञात आरोपी थे, जिनमें से 14 को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। नई FIR में BNS की धारा 103(1), 115(2), 352, 351(3), 329(3) जोड़ी गई है।
परिजनों का आरोप-घायल को 24 घंटे थाने में बैठाए रखा
अमरपाल का कहना है कि पुलिस ने घायल दानवीर को 24 घंटे थाने में रखा और समय पर मेडिकल नहीं कराया। जबकि दूसरे पक्ष का मेडिकल तुरंत करवा दिया गया था। 8 दिन इलाज के बाद दानवीर की मौत हो गई।
पुलिस ने झगड़े वाले दिन 14 अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा था
झगड़े के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 14 आरोपियों-रूपकिशोर, सोपाली, हीरा, तोताराम, राजेश, बबलू, भुवनेश, अंकित, अंतराम, दीपक, राजीव, संकित, भगवान दास और रामदास-को जेल भेज दिया था। अब नए नामजद आरोपियों की तलाश जारी
