सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद की थाना गंगोह पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत बड़ी पहल करते हुए एंटी रोमियो टीम ने करियर मेले का आयोजन कर छात्र-छात्राओं व महिलाओं को जागरूक करने का काम किया।
थाना गंगोह में मिशन शक्ति फेज 5.0, राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह एवं यातायात सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। आज थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम महिला उपनिरीक्षक वर्षा कुशवाह, महिला कांस्टेबल शीतल, कांस्टेबल कौशल तथा होमगार्ड राकेश कुमार की संयुक्त टीम ने राजकीय हाईस्कूल रंधेड़ी में आयोजित करियर मेले में पहुँचकर छात्र-छात्राओं व महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की। कार्यक्रम में टीम ने सरकार द्वारा संचालित विधवा पेंशन, सुमंगला योजना, बाल कल्याण योजनाएँ, बाल मजदूरी की रोकथाम, गुड टच-बैड टच, तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, 1090 वूमेन पावर लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1930 साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस व 112 पुलिस आपातकालीन सेवा की विस्तृत जानकारी दी।
इसके साथ ही टीम ने डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड, फ्रॉड कॉल, अनचाहे लिंक, फर्जी निवेश योजनाओं से बचाव, तथा नो हेलमेट-नो फ्यूल जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया। उपस्थित विद्यार्थियों में साइबर सतर्कता को बढ़ाने हेतु पंपलेट भी वितरित किए गए। थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने कहा कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य युवाओं, खासकर छात्राओं, को सुरक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है। मिशन शक्ति टीम की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हो रही है।