गाजियाबाद: स्कूल जाती छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
गाजियाबाद। गाजियाबाद में स्कूल जा रही एक छात्रा को परेशान करने और उससे छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी युवक स्कूल जाते समय छात्रा का पीछा करते थे और अश्लील टिप्पणियाँ कर उसे परेशान करते थे। छात्रा ने जब इन हरकतों का विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
पीड़ित छात्रा ने साहस दिखाते हुए पूरी घटना अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
तीनों आरोपी सलाखों के पीछे
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत टीम गठित की और तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि महिलाओं और छात्राओं के साथ ऐसे आपराधिक व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
