गाजियाबाद: डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने गार्ड–बाउंसर की मनमानी पर सख्ती, डराने-धमकाने पर होगी कार्रवाई
गाजियाबाद- गाजियाबाद में सुरक्षा गार्डों और बाउंसरों द्वारा निवासियों को डराने-धमकाने की बढ़ती शिकायतों पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कड़ा रुख अपनाया है। जनता दर्शन में मिली शिकायतों के आधार पर डीएम ने साफ कहा कि सोसाइटी में सुरक्षा के नाम पर किसी के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
डीएम मांदड़ ने इसे “पूरी तरह गलत और अस्वीकार्य” बताते हुए निर्देश दिए कि सभी संगठन अपने सुरक्षा कर्मियों को उचित प्रशिक्षण दें और सुनिश्चित करें कि वे निवासियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करें। उन्होंने यह भी कहा कि गार्डों की वर्दी साधारण और शालीन होनी चाहिए, ऐसी नहीं जो पुलिस-सेना जैसी दिखे।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी गार्ड, बाउंसर, RWA, AOA या बिल्डर द्वारा किसी निवासी को डराया-धमकाया गया या निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
डीएम ने कहा कि गाजियाबाद तेज़ी से विकसित हो रहा शहर है और यहां का माहौल सुरक्षित व सकारात्मक होना जरूरी है, ताकि लोग बिना तनाव के अपने घरों में रह सकें।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
