आरजेडी में बवाल, बिहार चुनाव हार के बाद लालू परिवार में फूटा विवाद—रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से नाता तोड़ा, संजय यादव–रमीज पर गंभीर आरोप
पटना- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की करारी हार के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में भारी उथल-पुथल शुरू हो गई है। चुनाव नतीजों में एनडीए 202 सीटों के विशाल आंकड़े पर पहुंच गया, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया। नतीजों के झटके के बाद पहले तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी पर हमला बोला और अब परिवार की दूसरी बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया—
“सवाल पूछोगे तो गाली दी जाएगी, चप्पल से मारा जाएगा।”
रोहिणी का दावा है कि संजय यादव और रमीज ही पार्टी के अधिकतर राजनीतिक निर्णय लेते हैं।

संजय यादव राज्यसभा सांसद हैं और तेजस्वी यादव के रणनीतिक सलाहकार माने जाते हैं। वहीं रमीज मूल रूप से यूपी के बलरामपुर के रहने वाले हैं और जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं। उन पर हत्या सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वे RJD के सोशल मीडिया और चुनावी प्रबंधन के प्रमुख चेहरों में शामिल हैं।
रोहिणी के इस आरोप के बाद आरजेडी खेमे में हलचल तेज है। हालांकि पार्टी या परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
