रोहतक मुठभेड़: पिता-पुत्र की हत्या के आरोपित घायल, पुलिस ने हथियार बरामद किए
रोहतक। आईएमटी क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि चोट लगने से दो और बदमाश भी घायल हो गए, जिन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। तीनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे और पिछले सप्ताह बलियाना में पिता-पुत्र की हत्या में शामिल थे। पुलिस ने आरोपित केों पास से अवैध हथियार भी बरामद किये हैं।
शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव बलियाना में हुए पिता-पुत्र की हत्या के मामले में आरोपित आईएमटी क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर अपराध जांच शाखा की टीम ने नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान पुलिस ने एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों को रुकने का ईशारा किया तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कारवाई में पुलिस ने फायरिंग की और संजय को पैर में गोली लगी और तीनों वहां गिर गए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया। युवकों की पहचान गांव बलियाना निवासी संजय, कसरेंटी निवासी वीरेंद्र और रोहित के रुप में हुई। घटना के बाद एफएसएल की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया और सबूत एकत्रित किये। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। डीएसपी राकेश मलिक का कहना है कि आरोपितों को पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।
