Madhya Pardesh: दिल्ली में हुए बम धमाके की जांच में नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को इस मामले में पंजाब के पठानकोट से जुड़े अहम सुराग मिले हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमाके के आरोपियों से बातचीत करने के संदेह पर एक स्थानीय डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है। एजेंसी इस पूरे मामले में पंजाब कनेक्शन को बेहद गंभीरता से देख रही है।
पठानकोट के अस्पताल से उठा डॉक्टर
सूत्रों के अनुसार, NIA की टीम ने बीती रात पठानकोट के एक अस्पताल में दबिश देकर एक मुस्लिम डॉक्टर को पूछताछ के लिए राउंड अप किया। जांच टीम को जानकारी मिली थी कि दिल्ली ब्लास्ट के आरोपितों के साथ उक्त डॉक्टर की कई बार बातचीत हुई है। कॉल डिटेल्स के आधार पर एजेंसियों को उसके आतंकियों से संपर्क की आशंका है।
स्थानीय अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन
इस कार्रवाई की पुष्टि के लिए जब दैनिक जागरण ने एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। थाना मामून की प्रभारी प्रीति से भी कई बार संपर्क साधा गया, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला। अधिकारियों की चुप्पी ने मामले को और अधिक रहस्यमय बना दिया है।