Bijnor News: फादरसन पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्साह और उमंग का विशेष माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में बीईओ गजेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि और क्लस्टर इंचार्ज गिरीश विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दीप प्रज्ज्वलन और ध्वजारोहण ने बढ़ाया समारोह का गौरव
प्रधानाचार्य अमन कुमार सूर्यवंशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्ज्वलन समारोह संपन्न कराया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया, जबकि पीईटी विभाग ने मशाल जलाकर 34वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया।
शानदार मार्च-पास्ट और ओथ सेरेमनी ने बांधा समा
फिजिकल डिपार्टमेंट हेड अर्चना के नेतृत्व में छात्रों ने आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। इसके बाद हेड गर्ल द्वारा ओथ सेरेमनी कराई गई, जिसने स्पोर्ट्समैनशिप और अनुशासन का संदेश दिया।
विविध प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया दमखम
खेल प्रतियोगिताओं का सिलसिला 200 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले, लेमन रेस, सैक रेस, हर्डल रेस, एट-एंड-एंजॉय रेस, जंबल ड्रिल और टग ऑफ वॉर जैसी रोमांचक गतिविधियों के साथ जारी रहा। बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।