खनन माफिया पर आफत: मुरादाबाद-रामपुर में 252 ‘बेनाम’ डंपर जब्त, सीसीटीवी से होगी अब चौकसी
Rampur News: मुरादाबाद और रामपुर में बिना नंबर प्लेट दौड़ने वाले डंपरों पर परिवहन विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। दो दिवसीय सघन चेकिंग अभियान के दौरान 1000 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 252 वाहन नंबर प्लेट के बिना पकड़े गए और 43 को मौके पर ही सीज कर दिया गया। ओवरलोडिंग और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए यह अभियान निर्णायक माना जा रहा है।
धूल में खोए नंबर और तेज रफ्तार ने खोली पोल
अवैध संचालन का हॉटस्पॉट बने दोनों जिले
विभागीय आंकड़ों ने दिखाया कि सबसे अधिक नियमों की अनदेखी इन्हीं दो जिलों में मिली। ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड और नंबर प्लेट हटाकर चलने के मामले अधिकतर बालू और मिट्टी ढोने वाले डंपरों से जुड़े थे। जांच के बाद इन वाहनों के पंजीकरण और स्वामित्व की सत्यापन प्रक्रिया सीधे आरटीओ स्तर पर शुरू कर दी गई है।
विशेष अभियान ने बढ़ाया प्रशासन का आत्मविश्वास
9 से 10 नवंबर 2025 तक चले इस स्पेशल ड्राइव में कुल 0.55 लाख रुपये प्रशमन शुल्क के रूप में वसूले गए। परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 15 नवंबर को होने वाली राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में मुरादाबाद मंडल की कार्रवाई चर्चा का मुख्य विषय बनने वाली है।
अब हाईवे और बाइपास पर नजर रखेंगे CCTV कैमरे
अगले चरण में परिवहन विभाग राष्ट्रीय राजमार्गों और मुरादाबाद–रामपुर बाइपास पर सीसीटीवी से निगरानी शुरू करेगा। कई नए कैमरे लगाने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही यह मासिक चेकिंग अभियान हर जिले में लागू किया जाएगा ताकि बिना नंबर प्लेट वाहन पूरी तरह सड़क से गायब किए जा सकें।
खनन पट्टों के आसपास सबसे ज्यादा पकड़े गए वाहन
सबसे ज्यादा वाहन मुरादाबाद-सम्भल बाइपास, पाकबड़ा औद्योगिक क्षेत्र और अमरोहा-गजरौला मार्ग से पकड़े गए, जहां सक्रिय खनन पट्टे मौजूद हैं। कई वाहन सीधे खनन साइट से बिना नंबर प्लेट निकलकर शहरों तक पहुंचते थे। अब खनन विभाग और आरटीओ की संयुक्त टीमें इन वाहनों की ट्रैकिंग शुरू कर चुकी हैं।
दोबारा पकड़े जाने पर रद्द होंगे लाइसेंस और परमिट
सीज किए गए वाहनों की फिटनेस, बीमा और परमिट की जांच जारी है। अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि कोई वाहन दोबारा बिना नंबर प्लेट संचालन करते हुए पकड़ा गया तो उसके मालिक का लाइसेंस और परमिट रद्द करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप सिंह ने कहा- “नंबर छुपाओगे तो वाहन बंद होगा।”
