बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा: निराश्रित पशु को बचाते-बचाते खाई में गिरी कार, एक की मौत दो घायल
Bijnor News: बिजनौर के कनहटौर रोड पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में नगीना निवासी 32 वर्षीय मुजाहिद अंसारी की मौत हो गई। उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। हादसे में उनके दो साले अफसार और आसिफ गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नूरपुर से लौटते समय टूटा परिवार - पल भर में बदल गई जिंदगी
रात में ही बचाव कार्य शुरू - पुलिस ने निकाले घायलों को बाहर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला। सभी को तुरंत सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मुजाहिद को मृत घोषित कर दिया। घायल अफसार और आसिफ की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पत्नी और दो बच्चों को रोता छोड़ गया कमाने वाला हाथ
मुजाहिद अंसारी मुंबई में काम करते थे और कुछ दिन पहले ही अपने घर नगीना आए थे। शुक्रवार को वह अपनी ससुराल नूरपुर के मोहल्ला शहीदनगर गए थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई न करते हुए शव को लेकर अंतिम संस्कार का फैसला किया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
