आगरा में 'आईएएस' की तैयारी के नाम पर आठ साल में 20 लाख की ठगी, कर्जदार पीड़ित परिवार ने दर्ज कराई FIR
आगरा। थाना सदर क्षेत्र की एक युवती और उसके परिवार के साथ एक युवक द्वारा आईएएस की तैयारी करने का झांसा देकर, आठ साल में करीब 20 लाख रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रुपए देने बंद करने पर आरोपी ने युवती और उसके परिजनों को तेजाब डालने और हत्या की धमकी भी दी। पीड़ित परिवार ने अब आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एफआईआर दर्ज कराई है।
ऐसे शुरू हुई ठगी
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि यह सिलसिला आठ साल पहले एक फोन कॉल से शुरू हुआ।
-
पहला संपर्क: युवक ने अपना नाम रचित राज बताया और कहा कि वह आईएएस की तैयारी कर रहा है। उसने युवती को खंदारी कैंपस में देखने और पसंद आने की बात कही और लगातार फोन करने लगा।
-
पहला उधार: पढ़ाई में व्यस्तता का बहाना बनाकर वह मिलने से कतराता रहा। 2 अप्रैल 2016 को उसने जरूरत बताकर 10 हजार रुपए मांगे। मना करने पर युवती के कहने पर उसकी मां ने वीरू नाम के एक खाते में रुपए डलवा दिए।
-
बढ़ता कर्ज: धीरे-धीरे वह अलग-अलग कारण बताकर रुपए लेता रहा। जब युवती ने मिलने के बाद ही रुपए देने की जिद की, तो उसने टालमटोल जारी रखी।
पूजा और अनर्थ की धमकी
जब आर्थिक तंगी के कारण पीड़ित परिवार ने रुपए देना बंद कर दिया, तो आरोपी ने उन्हें डराना शुरू किया।
-
धार्मिक झांसा: युवक ने फोन कर कहा कि वह युवती के लिए विशेष पूजा करवा रहा है, अगर रुपए नहीं भेजे और पूजा रुक गई तो अनर्थ हो जाएगा। इस धमकी से डरकर परिवार ने फिर से रुपए दे दिए।
-
मिलने की नौटंकी: ज्यादा जोर देने पर आरोपी ने अपनी साइड एंगल वाली फोटो और बाद में आधार कार्ड का फोटो भेजा। अंततः उसने सदर के एक रेस्टोरेंट में अपने दोस्त मोंटू को भेजा, जिसने युवती का फोटो भी लिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मोंटू ही आरोपी रचित है।
20 लाख की ठगी और तेजाब की धमकी
युवती की मां ने बताया कि आरोपी के झांसे में आकर उन्होंने कर्जा लेकर और गहने गिरवी रखकर आठ साल में 20 लाख रुपए दे दिए।
-
धमकी: जब कर्जदार घर आने लगे और पीड़ित परिवार आरोपी के एत्मादपुर स्थित धौर्रा गांव के पते पर पहुंचा, तो वह नहीं मिला। इस बात से नाराज युवक ने युवती को फोन कर तेजाब डालने, मां और लखनऊ में नौकरी करने वाले भाई की हत्या करने की धमकी दी।
-
नौकरी छुड़वाने का प्रयास: जब युवती को शहर से बाहर नौकरी करनी पड़ी, तो आरोपी ने उसके भाई को लड़की बनकर फोन किया और कहा कि बहन को नौकरी छुड़वा दो। तब भाई को पूरे मामले की जानकारी हुई।
पीड़िता की तहरीर पर थाना सदर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
