नैनीताल में तेज हवा ने गिराया विशाल पेड़, तीन वाहन क्षतिग्रस्त, बिजली और यातायात बाधित, वन विभाग और अग्निशमन दल ने तुरंत किया राहत कार्य
Nainital News : नैनीताल के अंडा मार्केट क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब दस बजे तेज हवा के झोंके के साथ अंगू का विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ ने सड़क किनारे खड़े तीन वाहनों को चपेट में ले लिया। सौभाग्य रहा कि किसी वाहन चालक या राहगीर को चोट नहीं लगी।
पंगोट निवासी तीनों वाहन मालिकों के वाहन क्षतिग्रस्त
गिरने के दौरान पेड़ ने पंगोट निवासी लीलाधर, महेश चंद और सुनील सिंह के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही बिजली की लाइनों को भी नुकसान पहुँचा, जिससे अंडा मार्केट क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
करीब एक घंटे में हटाया पेड़ और सुचारू किया यातायात
सूचना मिलते ही वन निगम और अग्निशमन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद पेड़ को सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू किया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और वाहन पार्किंग में सावधानी बरतने की सलाह दी।
स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और राहत कार्य
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम ने बताया कि समय पर त्वरित प्रतिक्रिया ने बड़ी दुर्घटना टाल दी। पेड़ गिरने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित वाहनों के मालिकों को उचित सहायता देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
