“उपमुख्यमंत्री के PA से मोबाइल झपटकर लखनऊ में बेच आए! भोपाल पुलिस ने ईरानी गैंग के दो नाबालिगों का पर्दाफाश किया”
Madhya Pradesh News: भोपाल में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निजी सहायक (PA) सुधीर कुमार दुबे से हुई मोबाइल झपटमारी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में ईरानी गैंग से जुड़े दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने वारदात के बाद मोबाइल को लखनऊ में बेच दिया था। पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए मोबाइल बरामद कर लिया है और मामले में आगे की पूछताछ जारी है।
चोरी के बाद लखनऊ तक पहुँचा मोबाइल
टीटीनगर पुलिस ने खुलासा किया कि दोनों नाबालिगों ने मोबाइल को तत्काल लखनऊ में एक व्यक्ति को बेच दिया था। इस हाई-प्रोफाइल केस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने लखनऊ से संपर्क कर मोबाइल को ट्रेन पार्सल के माध्यम से वापस मंगवाया। गिरफ्तार नाबालिगों ने पूछताछ में झपटमारी की बात स्वीकार की।
10 और चोरी के फोन बरामद
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को झपटमारी और चोरी के 10 मोबाइल फोन और मिले हैं। आशंका है कि दोनों नाबालिग शहर में कई अन्य वारदातों में भी शामिल रहे हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर उन घटनाओं की जानकारी जुटा रही है, जिनमें उनका हाथ हो सकता है।
रात की सड़कों पर मिनटों में अंजाम दी गई वारदात
वारदात मंगलवार रात की है, जब तुलसी नगर में घर से टहलने निकले PA सुधीर दुबे जेपी अस्पताल के पास पहुंचे थे। तभी बाइक पर सवार दो नाबालिग बदमाश अचानक आए और उनका मोबाइल झपटकर अंधेरे में फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन वे चंद मिनटों में गायब हो चुके थे।
ईरानी गैंग के सक्रिय होने का खुलासा
थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और पुलिस नेटवर्क की मदद से दोनों नाबालिगों की पहचान की गई। जांच में सामने आया कि दोनों ईरानी गैंग से जुड़े हैं और हाल ही में भोपाल में सक्रिय हुए थे। पुलिस ने दोनों को हनुमानगंज इलाके से गिरफ्तार किया और बाल न्यायालय में पेश कर दिया।
