दरोगा बनकर ठगी का नया खेल: फर्जी पुलिस अधिकारी ने टैक्सी ड्राइवर से सरकारी खाते के नाम पर 5हजार उड़ा लिए
Bijnor News: बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में खुद को दरोगा बताकर टैक्सी चालक से ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने सरकारी खाते से पेमेंट भेजने का झांसा देकर चालक से ही 5,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए और फिर मोबाइल नंबर बंद कर फरार हो गया।
दरोगा मनोज का लिया फर्जी नाम
तीन हजार, दो हजार…और फिर और पैसों की मांग
बातचीत के दौरान फर्जी दरोगा ने कहा कि सरकारी खाते से पैसे भेजने में समय लगेगा। इस बहाने उसने निखिल से पहले 3,000 और फिर 2,000 रुपये अपने दूसरे नंबर पर ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उसने और 5,000 रुपये डालने को कहा, जिससे निखिल को शक हुआ।
दरोगा मनोज कुमार का नाम सुनकर कोतवाली भी हैरान
निखिल ने पैसे न होने की बात कही तो कॉलर ने तुरंत फोन काट दिया। जब निखिल शहर कोतवाली पहुंचा और दरोगा मनोज कुमार के बारे में पूछा तो पता चला कि इस नाम का कोई अधिकारी वहां तैनात ही नहीं है। तभी निखिल को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है।
पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की
घटना के बाद निखिल ने कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में शिकायत की। अपराध निरीक्षक धीरेन्द्र गंगवार ने बताया कि अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
पैसे भेजते ही आरोपी के दोनों नंबर हुए बंद
जैसे ही निखिल ने 5,000 रुपये भेजे, फर्जी दरोगा के दोनों नंबर तुरंत बंद हो गए। यह देखकर निखिल सीधे कोतवाली पहुंचा और उसे पता चला कि पूरा मामला ऑनलाइन ठगी का था।
