Uttarakhand News: देहरादून में आयकर विभाग ने बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी पूरी कर दी। अधिकारी शनिवार देर रात लौटे। इस दौरान उनके साथ कई बैग थे जिनमें दस्तावेज और महत्वपूर्ण सबूत शामिल थे।
मुख्य कारोबारियों के ठिकानों पर विशेष छापेमारी
इन्वेस्टिगेशन विंग ने रियल एस्टेट और शराब कारोबार से जुड़े प्रमुख नामों राकेश बत्ता, रमेश बत्ता, विजेंद्र पुंडीर, इंदर खत्री, कमल अरोड़ा और प्रदीप वालिया के ठिकानों पर कार्रवाई की। दिल्ली और देहरादून में कुल 20 स्थानों पर जांच हुई।
10 करोड़ से अधिक नकदी और आभूषण जब्त
चार दिन चली जांच के दौरान 03 करोड़ की नकदी और 07 करोड़ रुपए के आभूषण, बुलियन जब्त किए गए। विभाग ने सभी कारोबारियों को कब्जे में ली गई संपत्ति पर अपनी प्रतिक्रिया देने का अवसर दिया।
डिजिटल उपकरणों की होगी फोरेंसिक जांच
आयकर अधिकारियों ने बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर, टैब और हार्ड डिस्क जब्त किए। सभी उपकरणों की फोरेंसिक जांच कर डेटा की पुष्टि की जाएगी।
बैंक लॉकरों की होगी गहन जांच
विभाग की निगाह 22 बैंक लॉकरों पर भी रही। इनमें से प्राप्त दस्तावेजों और संपत्ति की गहन जांच की जाएगी, ताकि कर चोरी की सही संख्या का निर्धारण किया जा सके।