शादी के दो साल बाद भी दहेज का आतंक: 22 वर्षीय विवाहिता को आग के हवाले करने का आरोप, दिल्ली रेफर, हालत नाजुक
Amroha News: अमरोहा के नौगांवा सादात कस्बे के मोहल्ला अलीनगर में दहेज उत्पीड़न का दिल दहला देने वाला मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर 22 वर्षीय विवाहिता निशा परवीन को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता की हालत बिगड़ने पर उसे शनिवार सुबह दिल्ली रेफर किया गया, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने में जुटे हैं।
शादी के बाद से लगातार दहेज का दबाव
परिजनों ने पति, देवर और ननद पर गंभीर आरोप लगाए
पीड़िता के पिता फहीम अब्बास ने अपनी तहरीर में बेटी के पति अकबर उर्फ मोनू, देवर और ननद पर दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पूरे परिवार ने मिलकर निशा को जलाने की कोशिश की। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के कुछ लोग घर से गायब बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जांच तेज
पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलिस आग लगने के कारणों और घटनाक्रम को स्पष्ट करने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद लेने की तैयारी में है।
