ममता अग्रवाल समर्थकों संग सपा में शामिल, 2027 में अखिलेश यादव को सीएम बनाने का लिया संकल्प
जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने दिलाई सदस्यता, कहा- लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होना होगा।
मुजफ्फरनगर। समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहीं ममता अग्रवाल सोमवार को अपने भारी संख्या में समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गईं। शहर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने ममता अग्रवाल का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान की मजबूती के लिए आज सभी जागरूक लोगों को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के साथ आना चाहिए। उन्होंने ममता अग्रवाल के आने से पार्टी को और मजबूती मिलने की बात कही।
इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी, पवन बंसल, धर्मेंद्र सिंह नीटू, और साजिद हसन सहित डॉ. नूर हसन सलमानी, सत्यप्रकाश अग्रवाल, सचिन मित्तल, रजनीश यादव, हुसैन राणा, उत्कर्ष अग्रवाल, राशिद मलिक, डॉ. हनी समाहत, सत्यपाल सिंह, विपिन कुमार गोयल, और मौ. नजर समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
