वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट बेंच की मांग ने पकड़ा जोर: 26 नवंबर को सांसदों का घेराव, 17 दिसंबर को संपूर्ण बंद का ऐलान
कैराना/मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की वर्षों पुरानी मांग को लेकर वकीलों ने अपने आंदोलन को और अधिक तीव्र करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में, दो बड़े आंदोलन कार्यक्रम घोषित किए गए हैं—पहला 26 नवंबर को और दूसरा 17 दिसंबर को।
दो चरणों में आंदोलन
समिति द्वारा पारित प्रस्तावों के अनुसार, आंदोलन को दो चरणों में लागू किया जाएगा:
-
26 नवंबर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की बार एसोसिएशनें अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों के आवासों पर जोरदार धरना देंगी। इस दौरान अधिवक्ता सांसदों से आग्रह करेंगे कि वे आगामी संसद सत्र में हाई कोर्ट बेंच की मांग को प्रमुखता से उठाएँ। इस दिन सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से पूरी तरह विरत रहेंगे।
-
17 दिसंबर: हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग के लिए पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संपूर्ण बंद का आह्वान किया गया है। वकीलों ने अपील की है कि इस बंद को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों और आम जनता को सहयोग देना चाहिए। इस दिन रजिस्ट्री कार्यालय भी अनिवार्य रूप से बंद रखे जाएंगे।
बैठक में गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी, महामंत्री अजीत नागर, मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जितेंद्र सिंह बना सहित अधिवक्ता विनोद गौतम और वैभव पंवार ने भी अपने विचार रखे और आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
