मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसों के बाद जागी पुलिस, ओवरलोडिंग पर कार्रवाई, 5 वाहनों के चालान, मुकदमे दर्ज
रामराज/मुजफ्फरनगर। क्षेत्र में देर रात हुए एक गंभीर सड़क हादसे के बाद रामराज पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। पुट्ठी इब्राहिमपुर गांव के पास हाल ही में हुए हादसे में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक के नीचे कार दब जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद प्रशासन के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी रवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि अभियान के दौरान पाँच ओवरलोड वाहनों के चालान काटे गए और उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क हादसों को रोकने और क्षेत्र में जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ओवरलोडिंग के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली जाती है। पुलिस की सक्रियता से लोगों में अब सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
