राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने अटल आवासीय विद्यालय नगला बुजुर्ग का निरीक्षण किया, पौधरोपण व छात्रों के साथ बैडमिंटन खेलकर बढ़ाया उत्साह
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज अटल आवासीय विद्यालय, नगला बुजुर्ग (तहसील जानसठ) का निरीक्षण किया। विद्यालय पहुँचने पर छात्र-छात्राओं ने अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया।
डॉ. चौहान ने कक्षाओं, रसोईघर, शौचालयों व परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं की शिक्षा, भोजन एवं अनुशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि—
“ये बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, इन्हें सर्वोत्तम शिक्षा और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”
अध्यक्ष ने छात्रों से पढ़ाई, भोजन तथा दैनिक दिनचर्या से संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामाजिक एवं व्यवहारिक ज्ञान भी अवश्य दिया जाए।
निरीक्षण के उपरांत अध्यक्ष ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया तथा बच्चों के साथ बैडमिंटन खेलकर उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल रहा।
निरीक्षण कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सपना कश्यप भी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार उपस्थित रहे।
